Latest News

चीताखेड़ा में 23 अप्रेल को विशाल नि:शुल्‍क स्वास्थ्य मेला, अधिकाधिक नागरिकों से स्‍वास्‍थ्‍य मेला का लाभ उठाने की अपील

NEEMUCH HEADLINES April 21, 2022, 7:44 pm Technology

नीमच। जिले के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 23 अप्रेल शनिवार को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक विशाल नि:शुल्‍क स्वास्थ्य मेले का आयोजन नीमच ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीताखेड़ा में किया जा रहा है।

नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य मेले में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जायेगी। सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल व बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल ने बताया,कि विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में आने वाले नागरिको को ब्लड प्रेशर जाँच, शुगर,टीबी, ओरल हेल्थ चेकअप, हेपेटाईटीस जाँच, कोविड वेक्सिनेशन, बच्चों में जन्मजात विकृति चिन्हांकन पश्चात उच्च संस्था में रेफरल,आयुष्मान कार्ड बनाना,हेल्थ आई डी बनना आदि सेवाए निशुल्क प्रदान की जाएँगी। स्वास्थ्य मेलो में वेलनेस गतिविधिया, परिवार कल्याण परामर्श, मानसिक रोग परिक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, रक्तदान शिविर, ई-संजीवनी टेली कंसल्टेंशन आदि सेवाए दी जायेगी। पंजीयन के लिए हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड जरुर लाए। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी नागरिको से अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लें।

Related Post