नीमच। जनसंपर्क संचालनालय म.प्र.शासन भोपाल के निर्देशानुसार नुक्कड़, नाटक दल द्वारा नीमच जिले में विभिन्न गांवों स्थानों पर कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में तथा म.प्र.शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक दल ने गुरूवार को मनासा विकासखण्ड के ग्राम भाटखेडी व मनासा के विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलें में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को म.प्र.शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ उठाने की समझाईश दी।
इसके साथ ही नुक्कड़, नाटक द्वारा कोरोना से बचाव व सुरक्षा के उपायों पर अमल करने के बारे में भी बताया गया।