Latest News

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई - 60 लोगों की समस्‍याओं से रूबरू हुई

NEEMUCH HEADLINES April 19, 2022, 7:25 pm Technology

नीमच। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई की और 60 लोगों से भेंटकर उनकी समस्‍याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग व अन्‍य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कांकरिया तलाई के मुकेश प्रजापत ने ग्राम कांकरिया तलाई में पंचायत द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओं की जांच कर, कार्यवाही करने सम्‍बंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इस पर एडीएम ने जनपद सीईओ जावद से शिकायत की जांच करवाकर, आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। स्‍कीम नम्‍बर-9 नीमच के सूरजमल सैनी ने सरकारी रास्‍ते पर पूर्व में अतिक्रमण कर, किए गए निर्माण पर पुन: अतिक्रमण कर पक्‍का निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर सीएमओं नीमच को जांच कर, प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह केलूखेडा के राधेश्‍याम मेघवाल ने अपनी कृषि भूमि का सीमांकन करवाने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार जीरन को सीमांकन करवाने के निर्देश दिए गए। जीरन के राजकुमार पाटीदार ने फसल बीमा की दावा राशि दिलाने, गाडोलिया बस्‍ती नीमच के ताराचंद ने मकान के पट्टे पर नाम सही करवाने, ग्‍वालटोली के अमरसिह ने पट्टा प्रदान करने, चीताखेडा के लाभचंद मेघवाल ने प्रधान मंत्री आवास दिलाने, वार्ड 32 नीमच की कविता परदेशी ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने, सम्‍बंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

जनसुनवाई में जीरन के पवन कुमार, ग्राम पिपलोन के ग्रामीणों, फोफलिया के गुलाबचंद, मनासा के बाबूलाल काछी, फोफलिया के भेरूलाल, जाट के मोहम्‍मद सदीक, अरनिया कुमार के ओमप्रकाश ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर, समस्‍या का समाधान करवाने का आगृह किया। इस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही कर संबंधित को अवगत कराने के निर्देश भी दिए।

Related Post