रामनवमी पर कल नीमच के दशहरा मैदान पर ’प्राकटय पर्व’ का आयोजन, माच शैली में श्रीराम जानकी विवाह प्रसंग की प्रस्‍तुति- श्रीराम पर केंद्रित भक्तिगायन

NEEMUCH HEADLINES April 9, 2022, 6:54 pm Technology

नीमच। श्रीराम नवमी के अवसर पर दिनांक 10 अप्रैल 2022 रविवार को जिला मुख्‍यालय नीमच के दशहरा मैदान पर शाम 7 बजे से संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन नीमच के सहयोग से ’प्राकटय पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्राकट्य पर्व में 10 अप्रैल को उज्‍जैन के सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री कृष्‍णा वर्मा व साथियों द्वारा माच शैली में श्री राम-जानकी विवाह के प्रंसग पर आधारित प्रस्‍तुतियां दी जावेगी।

भोपाल के कलाकार प्रदीप कृष्‍णन एवं साथी श्रीराम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्‍तुत करेगें। भोपाल के कलाकर रहीमुद्दीन एवं साथी भगवान श्रीराम पर केन्‍द्रीत भक्ति गायन प्रस्‍तुत करेगें।

कलेटर मयंक अग्रवाल ने जिले के अधिकाधिक नागरिकों से रामनवमी पर आयोजि‍त प्राकट्य पर्व में प्रस्‍तुत किए जाने वाले श्रीराम केंद्रीत भक्तिगायन व कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।

Related Post