Latest News

गोपाल प्रजापति के पैर फ्रेक्चर का हुआ का आयुष्मान योजना से निशुल्क उपचार

NEEMUCH HEADLINES April 9, 2022, 6:17 pm Technology

नीमच। आयुष्मान भारत निरामयम, मध्यप्रदेश योजना के तहत नीमच जिले वासियों को लगातार निशुल्क लाभ मिल रहा है। नीमच तहसील के ग्राम सावन निवासी गोपाल प्रजापति का कुछ दिन पहले पैर फ्रेक्चर हो गया था।

आयुष्मान भारत योजना इनके लिए वरदान साबित हुई है।जिले के निजी चिकित्सालय चोधरी नर्सिंग होम में योजना के तहत निशुल्क इलाज किया गया। गोपाल के पुत्र गोविन्द ने बताया, कि पापा के पैर में फ्रेक्चर होने से हम इन्हें चोधरी नर्सिंग होम में लाये थे और वहा आयुष्मान मित्र को आयुष्मान कार्ड दिखाकर भर्ती करवाया गया।

अस्पताल के डॉक्टर द्वारा टीबिया फ्रेक्चर होना बताया और वरिष्ठ डॉ.पवन ओझा द्वारा तुरंत इलाज शुरू किया गया।अस्पताल में भर्ती कर सभी जांचे व इलाज मुफ्त किया गया और अब गोपाल प्रजापति स्वस्थ है।

गोपाल बताते है, कि यह योजना नहीं होती तो कर्जा लेकर इलाज करवाना पड़ता, क्योंकि इसमें अन्य अस्पतालों में एक से डेढ़ लाख का खर्च होना बताया था।गोपाल के परिवार में 8 सदस्य है और मजदूरी करते हैं। ऐसे में आयुष्मान कार्ड होने से इन्हें सुलभता से इलाज मिल पाया।

गोपाल का कहना है, कि यह योजना आगे भी चलती रहना चाहिए, ताकि अन्य गरीबों को भी लाभ मिलता रहे। आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज होने पर गोपाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है, कि उनके द्वारा लाभकारी योजना चलाई जा रही है।

Related Post