Latest News

पंचायतों एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

NEEMUCH HEADLINES April 8, 2022, 6:16 pm Technology

नीमच। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरी निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2022 का कार्य वर्तमान में चल रहा है। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 11 अप्रैल तक दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंचायतों और नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया और मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिले के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post