Latest News

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रॉति योजना से आशीष व चेतन को मिला रोजगार

NEEMUCH HEADLINES April 5, 2022, 5:51 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के सावन निवासी आशीष माली ने मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लेकर अपने गॉव में मोबाईल शॉप प्रारम्‍भ की है। इससे उसे प्रतिदिन 400 से 500 रूपये की आमदनी हो रही है।

आशीष को यूको बैंक सावन से मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत 2 लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त हुआ है। इसी तरह सरवानिया महाराज के चेतन पाल को भी मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ मिला है। उसे फोटो कॉपी व ऑनलाईन शॅाप के लिए यूनियन बैंक से 1.20 लाख रूपये का ऋण मिला है।

इससे वह अपने गॉव में फोटो कॉपी दुकान व ऑनलाईन शॉप प्रारम्‍भ कर, आत्‍मनिर्भर बन सकेगा। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को काफी मददगार बताते हुए आशीष व चेतन पाल मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यवाद दे रहे है कि उन्‍होने युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्‍ध कराया है।

Related Post