जिले के अधिकाधिक नागरिक फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग ले और 18 अप्रैल तक प्रविष्ठियां जमा करवाये-एडीएम सुश्री नेहा मीना

NEEMUCH HEADLINES April 4, 2022, 8:16 pm Technology

नीमच। जिले में पर्यटन पुरातत्व धार्मिक पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों के संबंध में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने जिले के अधिकाधिक नागरिकों से अपील की है कि वे इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रविष्ठियां जमा कराएं। सभी आयु वर्ग के नागरिक छात्र युवा प्रेस फोटोग्राफर आदि सभी इस फोटो प्रतियोगिता में भाग लेकर विषय से संबंधित फोटोग्राफ्स प्रस्तुत कर सकते हैं।

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सभी से आग्रह किया है, कि वे इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेकर अधिकाधिक संख्या में अपनी प्रविष्टियां जमा करवाएं।

Related Post