Latest News

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच Apple के बाद Samsung ने दिया रूस को तगड़ा झटका, रोकी सेल, मानवता के लिए डोनेशन की भी अपील

NEEMUCH HEADLINES March 5, 2022, 10:40 am Technology

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच सैमसंग ने बड़ा फैसला लिया है. सैमसंग ने घोषणा की है वो सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट्स को सस्पेंड कर रहा है. यानी अब रूस में सैमसंग के प्रोडक्ट्स की एंट्री बंद कर दी गई है.

सैमसंग के PR ईमेल में ये भी बताया गया है कि वो स्थिति को लगातार मॉनिटर करेंगे और इसके बाद बाद ही वो अपना अगला कदम उठाएंगे. सैमसंग केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे चिप, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सप्लाई को भी बंद कर रहा है.

इसको लेकर Bloomberg ने एक रिपोर्ट किया है. सैमसंग के इस कदम से से रूस को तगड़ा झटका लगा है. अब रूस में सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स वेंडर का प्रोडक्ट नहीं मिलेगा. इसके अलावा मानवता के लिए सैमसंग डोनेशन की भी अपील कर रहा है. कंपनी ने कहा है कि जो भी इस वॉर से प्रभावित हुए हैं वो उनके साथ है.

उनकी प्राथमिकता उनके सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा है. कंपनी ने आगे बताया है कि वो मानवता की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. वो 6 मिलियन डॉलर की सहायता कर रहे हैं. सैमसंग का ये कदम नया नहीं है.

इससे पहले भी कई टेक कंपनियों ने अपनी सर्विस को रूस में बंद किया है. ऐपल ने भी कुछ समय पहले घोषणा की थी वो अपनी सेल को रूस में बंद कर रहा है. इसके अलावा कई सर्विस को भी उसने बंद करने का ऐलान किया था. टेक जायंट गूगल ने भी रूस को तगड़ा झटका दिया था. गूगल ने अपनी कई सर्विस रूस में बंद कर दी है.

कंपनी ने कई रूसी मीडिया वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने यूट्यूब पर रूसी मीडिया से जुड़े चैनल्स को भी ब्लॉक कर दिया है।

Related Post