Latest News

यूक्रेन को परमाणु हथियारों से घेरेगा रूस? पड़ोसी बेलारूस का पुतिन के समर्थन में बड़ा फैसला

NEEMUCH HEADLINES February 28, 2022, 11:28 am Technology

रूस-यूक्रेन की जंग के बीच पड़ोसी देश बेलारूस ने बड़ा फैसला लिया है. बेलारूस ने जानकारी दी है कि उसने संवैधानिक जनमत संग्रह करके अपने गैर-परमाणु स्टेटस को खत्म कर दिया है.

इससे रूसी परमाणु हथियारों के उसके यहां लाने का रास्ता साफ हो गया है. इससे इस बात का आंदेशा बढ़ गया है कि रूस बेलारूस में अपने परमाणु हथियार तैनात करके यूक्रेन पर दबाव बढ़ाए. इससे पहले रविवार को खबरें आई थीं कि रूस ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. पुतिन के इस कदम को अमेरिका ने अस्वीकार्य बताया था।

परमाणु हथियारों की तैनाती का इस तरह का खतरा दुनिया के दूसरे मुल्कों को पहले से ही था. फ्रांस के राष्ट्रपति ने खुद बेलारूस के राष्ट्रपति को फोन कॉल किया था और उनसे कहा था कि वो इस तरह रूस की मदद न करें. दरअसल, पहले ही ये खबर आई थी कि बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती को बेलारूस ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है, जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने फोन घुमाया था.

अब ये बात स्पष्ट हो गई है कि बेलारूस हर मोर्चे पर रूस के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस बीच यूक्रेन की तरफ से एक दावा भी किया जा रहा है. यूक्रेन की न्यूज वेबसाइट Kyiv Independent के मुताबिक, बेलारूस के पेराट्रूपर्स को यूक्रेन के खिलाफ तैनात किया गया है. कहा जा रहा है कि उन पेराट्रूपर्स को Ilyushin Il-76 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भेजा जा रहा है।

बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. इस बीच रूसी सेना यूक्रेन के विभिन्न शहरों को तबाह करके उनपर कंट्रोल की कोशिश में लगी हुई है. राजधानी कीव तक पहुंचने की रूसी सेना की कोशिशें शुक्रवार से जारी हैं, लेकिन अबतक उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं।

इस बीच यूक्रेन को दूसरे देशों से मदद मिलनी भी शुरू हो गई है. अमेरिका यूक्रेन के लिए 500 स्टिंगर मिसाइल, हथियार भेज रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अबतक उसके 352 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 1,684 लोग घायल हैं।

Related Post