Latest News

कोरोना अपडेट : तीसरी लहर का असर, दिल्ली-मुंबई में केस दोगुने, देश में Omicron के केस भी 900 के पार, राजधानी में एक दिन में 923 नए मामले

NEEMUCH HEADLINES December 30, 2021, 9:52 am Technology

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए केस मिले हैं जबकि पंजाब में भी नया केस मिला है. देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 810 हो गई है.

ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए केस मिले हैं जबकि पंजाब में भी नया केस मिला है.

देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 810 हो गई है. ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं।

महाराष्ट्र: मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा- 144 :-

मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लगाई गई है. बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नए साल के जश्न, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में पार्टियों पर रोक लगा दी है।

Related Post