Latest News

नीमच जिले में 17071 मीट्रि‍क टन उर्वरक उपलब्‍ध

Neemuch Headlines November 17, 2021, 4:47 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में रबी के लिए 16 नवम्बर 2021 की स्थिति में 17 हजार 71 मीट्रि‍क टन उर्वरक का स्‍टॉक उपलब्‍ध है। उप संचालक कृषि‍ दिनेश मण्‍डलोई ने बताया,कि जिले में पर्याप्‍त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्‍ध है। जिले में यूरिया 7820 मीट्रि‍क टन,डीएपी 1287 मीट्रि‍क टन,एमओपी 690 मीट्रि‍क टन,एनपीकेएस 1198 मीट्रि‍क टन,सिंगल सुपर फास्‍फेट 6074 मीट्रि‍क टन उपलब्‍ध है। जिले के किसान फसल की आवश्‍यकता अनुसार खाद, उर्वरक क्रय कर सकते हैं।

Related Post