नीमच। जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत लम्बित सभी प्रकरणों में हितग्राहियों को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से राशि का भुगतान तत्काल किया जाये। साथ ही पात्र हितग्राहियो को उक्त योजनाओं का लाभ तत्काल सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, एडीएम एस.आर.नायर, सहायक कलेक्टर हिमांशु जैन व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने आवासहीनों का सर्वेक्षण करवाकर, उनकी सूची तैयार करने के निर्देश भी सभी एसडीएम को दिए। उन्होने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी खरीदने के लिए राशि जारी करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों दिए। उन्होने सभी अधिकारियों को लम्बित पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सभी सीएमओं व जनपद सीईओ को निर्देश दिए,कि वे पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य तेजी से पूर्ण करवायें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों का फायर सेफ्टी आदि का कार्य अविलम्ब करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे भाटखेडा से नीमच सडक व नीमच से डूंगलावदा तक की सडक का मरम्मत कार्य तेजी से करवायें