Latest News

इस ठंड में अपने होंठों की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपनाये ये खास टिप्स

neemuch headlines November 6, 2021, 1:18 pm Technology

खूबसूरत होंठों पर सबका ध्यान जाता है। नर्म, नाजुक, गुलाबी होठों को ठंड में विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

आइए पढ़ें कुछ टिप्स :-

जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाएं। तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होंठों की दरारें भरने लगेंगी या भर जाएंगी। दरारें होने पर थोड़ा-सा शहद लेकर होंठों पर उंगली से धीरे-धीरे मलें। कुछ ही दिनों के प्रयास से आपके होंठ पहले की तरह चमकदार और मुलायम हो जाएंगे। दो बड़े चम्मच कोकोआ बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लें।

उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला लें। इसमें कोकोआ बटर मिलाएं। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे लिप ब्रश की मदद से होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का सौंदर्य बना रहेगा।

Related Post