अखिल भारतीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत गांवों एवं शहरी बस्तियों में आयोजित हुये विधिक जागरूकता शिविर

neemuch headlines October 27, 2021, 8:33 am Technology

नीमच। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अन्तर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुच कार्यक्रम के तहत नीमच जिले में भी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में प्रतिदिन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करके एवं डोर टू डोर केंपेन चलाकर के आमजन को विधि के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

अभियान के तहत 26 अक्टूबर 2021 को नीमच जनपद के ग्राम कान्हाखेड़ा, रेवली-देवली एवं पिपलोन में तथा नीमच मुख्यालय पर यादवमण्डी नीमचसिटी, गाड़ोलिया बस्ती बरूखेड़ा रोड़, नसरूल्हा मस्जिद मूलचंद मार्ग एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 63 पठारी मौहल्ला गोपाल गौषाला बघाना में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। ग्राम कानाखेड़ा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ग्रामजन को सम्बोधित करते हुये भारत के संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की।

ग्राम रेवली-देवली में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती सुषमा त्रिपाठी महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधान तथा ग्राम पिपलोन में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को व्यवहार न्यायाधीश श्री महेश कुमार त्रिपाठी ने भूमि सीमांकन एवं अतिक्रमण से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी शिविरार्थियों को प्रदान की।

इसी प्रकार नीमच शहरी क्षेत्र यादवमण्डी नीमचसिटी, गाड़ोलिया बस्ती बरूखेड़ा रोड़, नसरूल्हा मस्जिद मूलचंद मार्ग एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 63 पठारी मौहल्ला गोपाल गौशाला बघाना में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन हुआ। उक्त चारो ही शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता कौन-कौन, कैसे प्राप्त कर सकता है, संबंधी विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई एवं एवं विधिक सेवा योजनाओं के पेम्पलेट्स भी वितरित किये गये। उक्त शिविर में पैरालीगल वालेन्टियर श्री राकेश सिंह परिहार, श्री हैमेन्द्र शर्मा एवं श्री हितेश जैन द्वारा सहभागिता की गई। डोर टू डोर केंपेन कर किया जा रहा है जागरूक- ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुच कार्यक्रम अन्तर्गत गांव-गांव घर-घर तक पहुच सुनिश्चित कर, लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर्स की गठित आउटरीच टीमों के माध्यम से डोर-टू-डोर केंपेन चलाया जा रहा है, इस केंपेन के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आमजन को कानूनी रूप से जागरूक किया जा रहा है, यथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकारों के संबंध में, वाहन चलाते समय कौन से कानूनी नियमों का पालन करना आवश्यक है, गिरफ्तार वयक्ति को गिरफ्तारी के पूर्व व पश्चात कौन कौन से कानूनी अधिकार प्राप्त है।

निःशुल्क विधिक सहायता कैसे और कौन-कौन प्राप्त कर सकता है, सरल सुलभ एवं मितव्ययी न्याय की प्राप्ति के लिये मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण करवाने की प्रक्रिया से अवगत कराना, म.प्र.पीड़ित प्रतिकर योजना आदि योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार डोर टू डोर केंपेन के माध्यम से किया जा रहा है। 26 अक्‍टूबर 2021 को पैरालीगल वालेन्टियर श्रीमती श्वेता औझा द्वारा ग्राम अरनिया बोराना, मात्याखेड़ी, विशन्या, दीपूखेड़ा एवं भेरूगढ़ मे, दिनेश राठौर द्वारा गांव बनी, बरथुन, बड़कुआ, मोया, भदवा, रतनपुरा, कड़ी आंत्री, देवरी आंत्री एवं नलवा में, धमेन्द्र पाटीदार द्वारा गांव कुलमिया, उबापान, खोराकुण्डी, नैरोल, डोराई, चामुंडिया, मुकेरा, सांडा, पालछा एवं सेमलिया एवं सोभाग्यदास बैरागी द्वारा देवरिया, नयागांव, बधावा, कचमारिया, रीछा एवं माधोपुर दिलखुश बारूपाल द्वारा गांव तुमड़ा, सोजवास, आकली, रूपावास एवं शेषपुर, राकेश सिंह परिहार, हमेन्द्र शर्मा एवं श्री हितेश जैन द्वारा शहर के वार्ड वार्ड क्रमांक 05, 08, 09, 16, 17, 18, ,19, 20,36, 37, 38, 39, 40 में डोर टू डोर केंपन किया गया।

Related Post