Latest News

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत जिले के 95 हजार 494 किसानों के खाते में राशि अंतरित

Neemuch Headlines October 23, 2021, 8:15 pm Technology

प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में मुख्‍यमंत्री द्वारा 1540 करोड रूपये अंतरित

नीमच | प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने भोपाल के मिन्‍टो हाल में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 44 जिलों के 77 लाख किसान परिवारों के खाते में मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत 1540 करोड रूपये की राशि सिंगल क्‍लीक के द्वारा वितरित की गई।

समें नीमच जिले के 95 हजार 494 किसानों को भी दो-दो हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई है। इनमें तहसील जावद के 16024 किसान, सिंगोली के 13939 किसान, रामपुरा के 8053 किसान, मनासा के 28797 किसान, नीमच के 15200 किसान, जीरन के 10969 किसान एवं नीमच नगर तहसील के 2512 किसान लाभांवितों में शामिल है।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में मिन्‍टो हाल भोपाल में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का नीमच कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, एडीएम श्री एस.आर.नायर, एसडीएम सुश्री ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा व अन्‍य जिला अधिकारियों और किसानों ने मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना। जिले के तहसील व पंचायत स्‍तर पर भी इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्‍यवस्‍था की गई। जिसमें बडी संख्‍या में ग्रामीणों और किसानों ने राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने कहा, कि किसानों के लिए सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है। पहले 2 करोड मिट्रीक टन अनाज का उत्‍पादन होता था।

आज प्रदेश में 6 करोड मिट्रीक टन से भी अधिक अनाज उत्‍पादित हो रहा है। प्रदेश की कृषि‍विकास दर 18 प्रतिशत हो गई है। म.प्र. को सात बार कृषि कर्मण पुरस्‍कार मिला है। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले प्रदेश में 7.50 लाख हेक्‍टेयर में सिंचाई की व्‍यवस्‍था थी, जो आज 42 लाख हेक्‍टेयर हो गई है। प्रदेश में 2025 तक 65 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई की व्‍यवस्‍था की जायेगी। उन्‍होने कहा कि किसानों की सस्‍ती बिजली उपलब्‍ध कराने के लिए 21 हजार करोड रूपये की सबसीडी सरकार दे रही है। बढती लागत के बावजूद प्रदेश में बिजली की कमी नहीं आने दी जायेगी।

मुख्‍यमंत्री जी ने कहा कि किसानों का 1.28 लाख मिट्रीक टन गेहूं गत वर्ष खरीदा था, इस वर्ष भी गेहूं खरीदी की तैयारी की जा रही है। फसल बीमा योजना का 9 हजार करोड रूपये किसानों के खाते में जमा करवाया गया है।

मुख्‍यमंत्री जी ने कहा, कि प्रदेश में एक नवम्‍बर से अविवादित कृषि‍खातों को अलग-अलग करने और रिकार्ड शुद्धीकरण का अभियान चलाया जायेगा। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी गांवों में घरों तक जल द्वारा पेयजल आपूर्ति की जायेगी।

कार्यक्रम को राजस्‍व मंत्री श्री गोविन्‍द सिह राजपूत ने भी वर्चुअली सम्‍बोधित किया। अन्‍त में राजस्‍व विभाग के सचिव श्री ज्ञानेश्‍वर पाटिल ने आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Post