Latest News

श्री आदीनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पंचकल्यालक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैय्यारिया जोरो पर, 3 से 8 दिसंबर तक चलेगा महोत्सव

प्रदीप जैन October 19, 2021, 7:43 am Technology

सिंगोली। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी सिंगोली में श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट एवं पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी के प्रभावना योग में बन रहे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जिसका पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 3 दिसंबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 तक होना तय हुआ है। यह पंचकल्याणक प्रतिष्ठा श्री रजनी भाई के निर्देशन में होगी एवं प्रतिष्ठा चार्य होंगे बाल ब्रह्मचारी पंडित जतीशचंद शास्त्री एवं सह निर्देशक होंगे अशोक कुमार लोहारिया पंच कल्याण की तैयारियां बहुत जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में यहां हर सप्ताह साप्ताहिक भक्ति होती है इस रविवार को साप्ताहिक भक्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री कनक मल मितेश कुमार बागड़ीया परिवारको मिला जिसमें बहुत धूमधाम से जिनेंद्र भक्ति की गई नृत्य एवं संगीत के साथ बहुत ही गरिमामय माहौल में जिनेंद्र भक्ति का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस भक्ति में खास बात यह रही कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव जिसका मुख्य पात्र होता है। सोधर्म इंद्र इस भक्ति में उपस्थित थे। इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सोधर्म इंद्र बने निश्चल कुमार नेमी चंद बघेरवाल भीलवाड़ा उनके नगर आगमन पर मंदिर परिसर में उनका भाव भीना स्वागत किया गया साथ ही प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे भगवान के माता पिता सूरजमल ठोला एवं श्रीमति ठोला का भी इस कार्यक्रम में स्वागत अभिनंदन करते हुए उनकी गोद भराई की रस्म इस कार्यक्रम में की गई।

Related Post