Latest News

योगी युवा वाहिनी ने स्थाई पशु चिकित्सक कि नियुक्ति की रखी मांग

Neemuch Headlines October 18, 2021, 2:33 pm Technology

सिंगोली। शनिवार रात से शुरू हुऐ सड़क पर होने वाली लगातार दुर्घटनाओं में जन एवं पशु हानि दृष्टिगत रखते हुए तहसील दार महोदय देवेंद्र सिंह कच्छावा द्वारा चलाए गये अभियान जो रविवार को भी रात में सड़क पर बैठी गौमाता के सींग एवं सड़क पर खड़े रहने वाले हाथ ठेलागाडी पर रेडीयम पट्टी चिपका कर चलाया गया तहसीलदार देवेंद्र सिंह कच्छावा ने मौके पर पहुँचे सभी गौभक्तों समाजसेवियों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में 2 एक्सीडेंट की घटनाऐ बहुत ही दर्दनाक और दिल को हिला देने वाली हुई है अतः ऐसी दुर्घटनाओं के पूर्णावृति ना हो इसलिए सड़क पर बैठी गौ माता की सींग एवं सड़क पर दुर्घटना संभावित पेड़ों ,हाथ ठेला गाड़ी पर रेडीयम पट्टी लगाई जाएंगी एवं यह अभियान निरंतर जारी रहेगा इस अभियान की सराहना करते हुए योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने तहसीलदार महोदय की कार्यशैली को देखते हुए नगर सिंगोली में स्थाई परमानेंट पशु चिकित्सक की मांग की गई वह जानकारी देते हुए बताया की 10//15 रोज पहले वार्ड 15 कोटा रोड पर एक बैल को वाहन चालक द्वारा टक्कर मार दी गई थी जिससे वह बेल घायल हो गया था गौ भक्त वहां पहुंचे एवं स्थाई पशु चिकित्सक के अभाव में गो सेवक को बुलाकर उसका प्राथमिक उपचार कर नारायण गोशाला कछाला छोड़ा गया था वह बताया कि वर्तमान में पशु चिकित्सक एफआर खान 3 दिन सोम, बुध, शनि, सिंगोली वह 3 दिन मंगल, गुरु,शुक्र मानपुरा के लिए नियुक्त हैं वह प्रतिदिन रतनगढ़ से आते हैं एवं नगर में स्थाई पशु चिकित्सक नहीं है जिससे गो भक्तों सहित क्षेत्रवासी सभी पशुपालकों को अचानक घटी किसी दुर्घटना में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके लिए पूर्व में गौभक्तों द्वारा कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम महोदय से परमानेंट स्थाई पशु चिकित्सक की मांग की गई थी जिस पर उनके द्वारा समस्या संज्ञान में लेते हुए नगर सिंगोली के लिए स्थाई पशु चिकित्सक के रूप में विनय वास्कले को आज से 1 महीने पूर्व ही सिंगोली के लिए परमानेंट नियुक्ति कि गई थी लेकिन एक महीने उपरांत भी अभी तक उन्होंने सिंगोली ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया है। अतः परमानेंट पशु चिकित्सक भी जल्द नियुक्त हो साथ ही पुराना बस स्टैंड पर कोटा रोड संकेतक बोर्ड नजर नही आने से अनजान मुसाफिर सीधे नगर सिंगोली में प्रवेश कर जाते हैं आए दिन यह समस्या भी बनी रहती है अतः पुराना बस स्टैंड पर कोटा रोड संकेतक बोर्ड लगाने की भी योगी युवा वाहिनी द्वारा मांग की जिस पर जल्द ही दोनो ही समस्या समाधान के लिए देवेंद्र सिंह कच्छावा द्वारा आश्वस्त कर श्री राठौड़ को समाधान का आश्वासन दिया गया इस मौके पर नगर के समाजसेवी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष निशान्त जोशी, सहकार भारती जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर, योगी युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष दिपक तिवारी, अंकित राजपूत, विनोद छीपा, शन्नी अग्रवाल, शिवलाल खटीक, महेश दशोरा, लीलाधर स्वर्णकार, मन्नालाल गंगवार, नमन जैन, कवि गिरीराज गंभीर, सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद के कर्मचारी गण मौजूद थे।

Related Post