Latest News

तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा द्वारा गौमाता की सुरक्षा मे एक अच्छी पहल, गौभक्तो ने गायो की सुरक्षा के हेतू सिंगो पर लगाया रेडियम

प्रदीप जैन October 17, 2021, 9:39 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली तहसील मुख्यालय पर हालं ही मे आये तहसीलदार देवेंद्र सिंह कछावा ने आते ही जनहित के मामलो मे आमजन से सहयोग लेकर अच्छी पहल शुरू कर रखी है। फिर चाहे वो मौसमी बिमारियो को लेकर हो या स्वच्छता का मामला हो सभी विषयो को गंभीरता से लेकर सकारात्मक कार्य कर रहे है। इसी क्रम मे तहसीलदार देवेंद्र सिंह कछावा ने रविवार से एक बहुत ही अच्छी पहल गौ माता की सुरक्षा को लेकर शुरू की जिसमे इनके सानिध्य मे गौ भक्तो की टोली ने नगर मे घुम कर जहां भी गौ माता दिखाई दी उसके सिंग पर रेडियम लगाने का काम किया जिससे पिछे उद्देश्य यह है कि सड़क पर बैठी गौ माता वाहन चालक को दुर से ही दिखाई दे दे और दुर्घटना होने से बचा जा सके। तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा ने आज शाम समाज सेवी लोगो की एक आवश्यक बैठक नये बस स्टैंड पर बुलाकर इस मुहीम की शुरुआत की। नगर मे अच्छे कार्यो की पहल मे थाना प्रभारी आर सी दांगी, एसआई चुण्डावत, ओर नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान का भी पुरा सहयोग मिल रहा है। आज शुरू की गई गौमाता सुरक्षा के कार्य मे गौ सेवक निशांत जोशी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, लीलाधर सोनी, बाबू गुर्जर, जीवन धारवाल, मन्नालाल गंगवाल, दिनेश जोशी,कैलाश धाकड़, नमन जैन, दीपक शर्मा, महेश दशोरा, अंकित सिंह, सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Post