Latest News

पत्रकार स्वर्गीय श्री राजेन्द्र राणावत की स्मृति में शरद पूर्णिमा पर औषधीय खीर का होगा वितरण

प्रदीप जैन October 17, 2021, 2:59 pm Technology

सिंगोली। नगर मे आयुर्वेदिक पद्धति से संचालित होने वाले नवकार औषधालय के संचालक डाक्टर सुनिल राणावत एवं परिवार जनो द्वारा अपने ज्येष्ठ भ्राता पत्रकार श्री राजेन्द्र राणावत की पावन स्मृति मे शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर औषधीय खीर का वितरण किया जाएगा। उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए डाक्टर सुनिल राणावत ने बताया की शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा की चांदनी से संस्कारित विशेष औषधीय खीर का सेवन करने से लोग रोग मुक्त होते है ऐसा आयुर्वेद शास्त्रो मे बताया है। उसी के अनुसार मेरे ज्येष्ठ भ्राता की स्मृति हमेशा पावन बनी रहे इसी लक्ष्य को लेकर नवकार औषधालय परिवार द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर औषधीय खीर वितरित की जाती है। डाक्टर राणावत ने यह भी बताया की इस औषधीय खीर के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही - श्वास, खांसी, दमा-हृदय रोग या ब्लड प्रेशर-किडनी अथवा मूत्र रोग से ग्रसित रोगियों को लाभ मिलता है। अतः प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नवकार औषधालय सिंगोली द्वारा निःशुल्क औषधि एवं औषधीय खीर उपलब्ध रहेगी। जो दिनांक- 19 अक्टूबर 2021 मंगलवार रात्री 12 बजे शनि मंदिर पुलिया के पास, नीमच रोड़ सिंगोली पर मिलेगी।

Related Post