Latest News

समाज सेविका स्व.सुधा गोयल की याद में रोपे फूलदार पौधे, ये रहे मौजूद

Neemuch Headlines October 16, 2021, 6:26 pm Technology

नीमच। समाज सेविका स्वर्गीय श्रीमती सुधा गोयल की स्मृति में नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के ग्रीन बेल्ट गार्डन पर पौधरोपण किया गया। गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई तरह के रंगबिरंगे फूलों के खुशबूदार और पत्तीदार वाले सौ से अधिक पौधे गोयल परिवार के सौजन्य से लगाए गये। उक्त जानकारी नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने देते हुवे बताया कि स्वर्गीय सुधा पति मनीष गोयल (गोयल जनरल) की याद को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए परिजनों व एनएसएसजी ग्रुप सदस्यों द्वारा ग्रीन बेल्ट गार्डन में पौधारोपण किया गया। इसके पीछे यह मान्यता है कि पर्यावरण और जीवन आपस में जुड़े हैं, पेड़-पौधे सिर्फ हमें प्राणवायु देते हैं बल्कि फल और फूल भी देते हैं। इस दौरान ग्रुप की सदस्या भारती व्यास, संगीता शर्मा एवं अर्चना तिवारी ने पर्यावरण प्रेमी सुधा गोयल के चित्र पर माल्यार्पण किया। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य जम्बुकुमार जैन, डॉक्टर दीपक सिंहल, महिला नेत्री आशा सांभर एवं पत्रकार विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने शब्दों से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुवे सुधा गोयल के जीवन व व्यवहार पर प्रकाश डाला। ततपश्चात उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। पौधारोपण के दौरान सुधा गोयल के भतीजे हार्दिक, सारांश एवं पुत्र स्वयं के अलावा एनएसएसजी ग्रुप सदस्य प्रोफेसर एलएन शर्मा, शिक्षक गोपाल पाटीदार, प्रकाश गोयल, सौरभ भट्ट, मनोज माहेश्वरी, कुंदन पटेल, रितेश गर्ग राजु भाई पारसमणी, श्याम गुर्जर, सन्तोष भाटी आदि ने अपने हाथों से गड्ढे खोदकर पौधा रोपा ओर पानी से सींचा।

Related Post