Latest News

कुकड़ेश्वर में जुना शेषा अवतार ने की छमाही भविष्यवाणी, कहा जमाना अच्छा निकलेगा जाने पूरी खबर

विनोद पोरवाल October 16, 2021, 6:24 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्र्वर महादेव की पावन नगरी मैं आश्विन सुदी एकम से नगर के सभी देवी देवता स्थानों पर घट स्थापना के साथ नवरात्रि कर्म प्रारंभ हुआ जो दशहरे तक समापन की ओर रहे जिसने आमद रोड स्थित अति प्राचीन खाकरदेव स्थानक श्री जूना से शेषाअवतार मंदिर पर 9 दिन से धर्म आराधना के साथ ही नवरात्रि कर्म एवं नवमी हवन के पश्चात 16 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे शेषा अवतार की महाआरती के साथ ही पाती खमाने कार्य ढोल धमाकों के साथ झंडा निकला जिसमें अवतार की सवारी भैरव साहब, माता जी की सवारी के साथ सरवर पहुंचे जहां पर शेषा अवतार के पंडा जी श्री मुथरालाल बिलोदिया 6 माही भविष्यवाणी में सरवर पर कहा कि धर्म-कर्म पर रहना एवं समय-समय पर खेड़ा देवता की पूजा करते रहना जमाना अच्छा निकलेगा पानी की कमी नहीं रहेगी एवं सभी फसलों में अच्छा इजाफा होगा साथ ही आप ने बताया कि सभी जिंसों के भाव अच्छे रहेंगे गेहूं चना रायडा अलसी की फसल अच्छी होगी रायडा का भाव अच्छे रहेंगे दो दाह पढ़ेंगे एवं दोगडा भी होगा दोनों दीप पर्व के पहले के योग हैं साथ ही इस बार बीमारी का प्रकोप कम रहेगा धर्म-कर्म के साथ ही गौ माता की सेवा करना व होम हवन समय-समय पर होते रहे क्षेत्र में खुशहाली बनी रहेगी उक्त अवसर पर जूना शेषा अवतार मंदिर पर कई धर्म जन उपस्थित थे जिसमें महिला पुरुष आदि ने महाआरती के साथ सरवर पर पहुंचकर भविष्यवाणी सुनी एवं शेषा अवतार से खुशहाली की कामना की।

Related Post