Latest News

डेंगू महामारी से बचाव हेतू पपीते के पत्ते के ज्युस का वितरण, तहसीलदार महेन्द्र सिंह कछावा थाना प्रभारी दांगी सहित ये रहे उपस्थित

प्रदीप जैन October 16, 2021, 2:13 pm Technology

सिंगोली। क्षैत्र मे इन दिनो डेंगू एक महामारी का रूप लेती जा रही है। महामारी से बचाव हेतू पपीते के पत्ते का ज्युस रामबाण दवा के रूप मे कारगर साबित हो रहा है। इस बात को मध्ये नजर रखते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो के मार्गदर्शन मे स्थानीय नीजी शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर को संचालित करने वाली केशव शिक्षण समिति द्वारा क्षैत्र वासियो को निशुल्क पपीते के पत्ते का ज्युस वितरित किया गया।

ज्युस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार महेंद्र सिंह कछावा,थाना प्रभारी आर सी दांगी, नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान,एसआई चुण्डावत,शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, सदस्य निशांत जोशी प्राचार्य रामलाल धाकड़, प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान, के सानिध्य मे किया गया । केशव शिक्षण समिति द्वारा पपीते के पत्ते का ज्युस वितरण कार्यक्रम मे आज नगर सहित क्षैत्र के सैकड़ो लोगो ने डेंगू से बचाव हेतू रामबाण औषधी पपीते के पत्ते का ज्युस सेवन किया ।

Related Post