Latest News

महाआरती के साथ सिध्देश्वर चौक पर नगर की कन्या का भोजन हुआ संपन्न

विकास सुथार October 14, 2021, 10:56 pm Technology

जीरन। जीरन में नवरात्रि के त्यौहार पर 9 दिन तक गरबे की खनक गूंजती दिखाई दी उसी के साथ जीरन में गुरुवार व नवरात्रि के अंतिम दिन दोपहर 3:00 बजे से हवन यज्ञ व महाआरती का कार्य शुरू हो गया, जीरन में सबसे पुराने व आकर्षक गरबा केंद्र सिद्धेश्वर चौक पर जय माता दी गरबा मंडल द्वारा लगातार लगभग 20 वर्षों से नवरात्रि पर्व गरबा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गरबा के साथ कन्या भोज का आयोजन भी हुआ सर्वप्रथम दोपहर 3:00 बजे दुर्गा नवमी का हवन पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ जिसके बाद माता रानी व सिद्धेश्वर गणपति मंदिर की महाआरती हुई महाआरती में सभी श्रद्धालुओं व अतिथियों ने आरती का लाभ लिया आरती के पश्चात अतिथियों द्वारा मां स्वरूप कन्याओं के पूजा अर्चना कर कन्या भोज प्रारंभ किया कन्या भोज में नगर की समस्त कन्याओं का कन्या भोज का आयोजन जय माता दी गरबा मंडल द्वारा रखा गया जिसमें नगर के समाजसेवी भी उपस्थित थे।

Related Post