Latest News

सुखी गिट्टी से सड़क के गड्ढो को भरने से सुविधा के बजाय लोगो के लिए बनी दुविधा

प्रदीप जैन October 13, 2021, 9:48 pm Technology

पेट्रोल पंप के सामने बिखरी गिट्टी के कारण बाईक फिसली, पति- पत्नी सहित बालक हुए घायल

सिंगोली। मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित सिंगोली तहसील क्षैत्र मे सड़को की हालत बहुत दयनीय होकर गढ्ढो मे तब्दील हो रही है। बात करे हम रतनगढ़ घाट, नीमच सिंगोली मार्ग, सिंगोली बेंगू मार्ग, सिगोली रावतभाटा मार्ग, सिंगोली तिलस्वां मार्ग, की तो यहा की सड़के जर्जर होकर गढ्ढे ही गढ्ढे हो रहे है।

जिसके कारण आये दिन क्षैत्र मे दुर्घटनाएं घटित हो रही है। क्षैत्र की जनता सड़को को ठीक कराने की मांग लम्बे समय से कर रही है परन्तु कोई सुनने वाला नही है। स्थानीय अधिकारियो को बार-बार कहने पर उन्होने विभाग से कह कर गड्ढो को भरने का काम करने की कहा इस पर विभाग के कर्मचारियो ने क्षैत्र की सभी तरफ की सड़को पर हो रहे बडे- बडे गढ्ढो मे सुखी गिट्टी डाल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली परन्तु गढ्ढो मे भरी गई बीना डामर के सुखी गिट्टी होने के कारण वाहनो के टायर एवं आवाजाही के साथ ही पुरी सड़क पर बिखर गई जिसके कारण लोगो को सुविधा मिलन के बजाय ओर दुविधा बढ़ गई। इतना ही नही मंगलवार सुबह सिंगोली पेट्रोल पंप के सामने टर्न वाली सड़क पर गिट्टी बिखरी हुई होने कारण एक बाईक सवार फिसल गया बाईक पर सवार पति पत्नी सहित एक बालक घायल हो गए। जिन्हे आसपास के दुकानदारो ने अस्पताल पहुंचाया। हम देखे नीमच सिंगोली मार्ग को तो यहां पर भी जगह जगह गढ्ढे होने से आये दिन दुर्घटना घटीत हो रही है। साथ ही रतनगढ़ घाट की हालत तो इतनी बदतर हो रही की जिसके कारण आये दिन घण्टो-- घण्टो का जाम लगना आम बात हो गई है। हम सिंगोली तहसील क्षैत्र के अंतर्राज्यीय सड़क मार्ग को देखे तो इनमे सिंगोली से बेंगू, सिंगोली से रावतभाटा, तथा सिंगोली से तिलस्वां महादेव की ओर जाने वाली सड़को की हालत भी बहुत खराब हो रही है। क्षैत्र की जनता क्षैत्रिय जन प्रतिनिधी एवं जिला प्रशासन से मांग करती है की सिंगोली तहसील क्षैत्र जो मध्यप्रदेश का अंतिम छोर होने के कारण यहां की सभी सड़को को ठीक करे तथा जिन जिन मार्ग पर सुखी गिट्टी डालकर गढ्ढे भरे वहां गिट्टी के साथ डामर मिलाकर गढ्ढो को भरे ताकी बिना कारण लोगो को दुर्घटनाग्रस्त ना होना पड़े।

Related Post