Latest News

डेंगू ने फसारे पावं नगर एवं ग्रामीण क्षैत्र के अनेक लोग है इसकी चपेट मे, डेंगू के कारण युवा पुलिस आरक्षक की मौत से क्षैत्र मे दहशत

प्रदीप जैन October 13, 2021, 6:21 am Technology

सिंगोली। विगत कुछ दिनो से सिंगोली तहसील क्षैत्र मे मौसमी बिमारियो का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसमे खास कर डेंगू ,मलेरिया, टाईफाइड, वायरल बुखार, सर्दी खांसी के मरीजो की संख्या काॅफी अधिक आ रही है। मौसमी बिमारियो को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी चिकित्सको के यहां मरीजो की भारी भीड़ हर समय दिखाई देती है।

नगर सहित ग्रामीण क्षैत्र मे डेंगू ने पांव फसार रखे जिसके कारण डेंगू मरीजो की संख्या बहुत हो रही है। नगर मे ईलाज की अच्छी ओर पूर्ण सुविधा नही होने से गंभीर बिमारो को अन्यत्र बाहर रेफर किया जा रहा है। हांल ही मे मंगलवार को सिंगोली पुलिस थाने पर कार्यरत एक युवा आरक्षक लक्ष्मण सिंह की मौत डेंगू के कारण हो गई जिसके कारण क्षैत्र मे दहशत का वातावरण बन गया है।

क्षैत्र की जनता जन प्रतिनिधी ओर जिला प्रशासन से मांग करती है की सिंगोली जो जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित होने के कारण यहां पर अच्छे चिकित्सको की नियुक्ति कर लोगो को समुचित एवं अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले ऐसी व्यवस्था करे।

Related Post