Latest News

नीमच जिले से मध्यप्रदेश रासेयो राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए प्रथम महिला स्वयंसेवक के रूप में पुरस्कृत होंगी संध्या प्रजापति

Neemuch Headlines October 12, 2021, 9:09 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार वर्ष 2017-18 हेतु नीमच जिले के श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच से सुश्री संध्या पिता कैलाश चन्द्र प्रजापति का चयन हुआ हैं।कन्या महाविद्यालय से प्रथम स्वयंसेवक का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ हैं।स्वयंसेवक संध्या प्रजापति राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक स्वयंसेवक के रूप में 2015 से जुड़कर 5 वर्षो से निरंतर रासेयो की विभिन्न गतिविधियों जैसे मतदाता जागरूकता, स्वच्छ्ता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति, रक्तदान शिविर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल साक्षरता आदि गतिविधियों तथा रासेयो के विभिन्न शिविरो अन्तराष्ट्रीय स्तर शिविर पंजाब, साहसिक शिविर हिमाचल प्रदेश, युथ एक्सचेंज प्रोग्राम नोएडा एव असम, राज्य स्तरीय शिविर सागर, बड़वानी सहित 20 से अधिक शिविरो में सहभागिता की। रासेयो के महाविद्यालय एवं जिला स्तरीय शिविरो में शिविर नायक व दल नायक की भूमिका का निर्वहन जिससे स्वयं में व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ। रासेयो में समाज सेवा के माध्यम से स्वयं का विकास तथा बिना किसी इच्छा के समाजसेवा की भावना का विकास होता है। रासेयो का ध्येय वाक्य है ''में नही आप'' जिसके माध्यम से स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते है। वर्तमान में संध्या प्रजापति नेहरू युवा केन्द्र नीमच की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका के रूप में कार्यरत होकर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह भोपाल में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं 21 हजार रु की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करेंगी। अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीके जैन, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीना हरित, जिला संगठक एमएस सलूजा, सहित अन्य ने बधाई दी और कहा की न सिर्फ महाविद्यालय के लिए वरन् पूरे जिले के लिए गौरव का विषय हैं।

Related Post