Latest News

मनासा में कसेरा परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में राम हनुमान मिलन सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

मंगल गोस्वामी October 12, 2021, 9:04 pm Technology

मनासा। श्री राम कथा महोत्सव में कथा व्यास में श्रीराम हनुमान जी मिलन, बाली वध, लंका दहन आदि प्रसंगों का वर्णन किया। महेश्वर कॉलोनी में कसेरा परिवार द्वारा आयोजित कथा में कथा व्यास 108 शिवलिंग के संस्थापक प.पू.गुरूदेव रामऋषि रामायणी रामजी महाराज ने सर्वप्रथम श्रीराम.हनुमान जी मिलन का प्रसंग सुनाया। कहा कि श्रीराम को देखते ही हनुमान जी उनकी मनस्थिति समझ गए और सुग्रीव से मित्रता कराई। जहां पर सुग्रीव ने मां सीता की खोज में सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रभु श्रीराम से बाली के विरुद्ध युद्ध में सहायता मांगी। बाली वध के बाद सुग्रीव के कहने पर हनुमान जी लंका पहुंचे। कथा व्यास ने इस दौरान हनुमान जी के विभीषण से संवाद और अशोक वाटिका में मां सीता के साथ संवाद का प्रसंग विस्तार से चौपाइयों सहित सुनाया। इसके बाद हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने और मां सीता से निशानी लेकर वापस प्रभु श्रीराम के पास पहुंचने का प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी श्याम सोनी, डॉ. आरके जोशी, वरिष्ठ अभिभाषक श्याम समदानी, चिकित्सक डॉ. दिनेश बंसल, जिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोरमा मुंदड़ा, समाज सेवी गुलाम अब्बास बोहरा, पूर्व नप अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा, पूर्व नप अध्यक्ष शशि कसेरा, प्रेम बदाधा, महेश कसेरा आदि उपस्थित थे।

Related Post