Latest News

विधिक जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत में संपन्न

एम.डी. मंसूरी October 9, 2021, 6:59 pm Technology

  झांतला। आजादी अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत झांतला में आयोजित किया गया । 9 अक्टूबर शनिवार को ग्राम के पंचायत भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यवहार न्यायाधीश श्रीमान रूप सिंह जी कनेल साहब ने ग्रामीणों को बताया कि कानून की जानकारी देने के लिए हम लोग आज यहां उपस्थित हुए हैं। कनेल साहब ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ़ रहा है इसलिए इससे सजग रहें ।ग्रामिण अपने वाहनों के बीमे जरूर कराएं एवं छोटे-मोटे अपराध का निराकरण गांव में ही मिल बैठकर करने का प्रयास करें। आपने कानून के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। विधिक जागरूकता कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश रूपसिंह जी कनेल, न्यायधीश महोदय सोनू जैन, सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र कछावा, नायब तहसीलदार रतनगढ़ मोनिका जैन, सोहन लाल शर्मा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जावद, दीपक तड़वा एडवोकेट जावद, दिलिप सिंह चुंडावत एडवोकेट जावद, सुनील कुमार व्यास एडवोकेट, बाल किशन धाकड़ पटवारी, राजकुमार शर्मा हल्का पटवारी झांतला, सिंगोली तहसील से विजय बाबू, रविन्द्र छिपा, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार लाल धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ , भाजपा मंडल महामंत्री पारस जैन, पंकज जैन ,भाजपा नगर अध्यक्ष सतनारायण सुथार व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने किया।

Related Post