Latest News

"आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम भाटखेड़ी, पड़दा एवं खेड़ली में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

मंगल गोस्वामी October 7, 2021, 6:10 pm Technology

मनासा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच राजवर्धन गुप्ता के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 07.10.2021 को ग्राम भाटखेड़ी, पड़दा एवं खेड़ली में तहसील विधिक सेवा समिति मनासा, जिला नीमच में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त विधिक साक्षरता शिविर के प्रारंभ में तहसील विधिक सेवा समिति मनासा के अध्यक्ष/जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार धाकड़ द्वारा भारतीय संविधान में प्रावधानित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनों से उपस्थित ग्रामीणजन को अवगत कराया और बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत माता-पिता अपने पुत्र व पुत्री दोनों से ही भरण-पोषण प्राप्त करने के हकदार है। साथ ही शिविर में उपस्थित विद्यार्थीगण का वर्तमान में मोबाईल के माध्यम से निरंतर हो रहे अपराधों के प्रति ध्यान आकर्षित कर उन्हें मोबाईल का सावधानीपूर्वक उपयोग किये जाने हेतु सुझाव दिया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं, मोटर वेहिकल अधिनियम, पॉक्सो एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के बारे में ग्रामीणजनों को जानकारी प्रदान की गई।

भाटखेड़ी एवं पड़दा कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अखिलेश धाकड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मकुमार, थाना प्रभारी के.एल.डांगी, ADPO योगेश तिवारी, पैरालीगल वालेंटियर एवं मानवअधिकार कार्यकर्ता कमलाशंकर विश्वकर्मा, जनपद मनासा से गोपाल कृष्ण परिहार, एवं खेड़ली में न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष पांडे, विशाल जेठवा, थाना प्रभारी एस.एस. तंवर, पैरालीगल वालेंटियर सुनील सोलंकी, जनपद मनासा से सुंदरलाल मेघवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पड़दा में सरपंच दयाराम मालवीय, सचिव गोपाल मेहता एवं GRS आबिद शाह, भाटखेड़ी में सरपंच प्रतिनिधि दीपक जोशी एवं सचिव रोशन नागदा, खेड़ली में सरपंच मदनलाल चौहान, सचिव नारायण गुर्जर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कमलाशंकर विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, ग्रामीणों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

Related Post