Latest News

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 15 रुपए की हुई बढ़ोतरी

Neemuch Headlines October 6, 2021, 9:04 pm Technology

नई दिल्ली। त्योहारों से पहले आम आदमी को घरेलू गैस सिलेंडर की महंगाई के रूप में बड़ा झटका लगा है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस को एक बार फिर महंगा कर दिया।

देश के चारों महानगर में ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 899.5 रुपए हो गया है, वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस का दाम बढ़कर क्रमश: 899.5 रुपए, 926 रुपए और 915.5 रुपए हो गया है। अभी हाल ही अक्टूबर महीने के पहले दिन ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इंडियन ऑइल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर बढ़कर 1,736.5 रुपए हो गया है। पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,693 रुपए था।

कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,770.5 रुपए से बढ़कर 1,805.5 रुपए हो गया है। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी की कीमतें 1,831 रुपए से बढ़कर 1,867.5 रुपए हो गई हैं. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,685 रुपए के भाव पर मिल रहा है। बता दें कि ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपए है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस की कीमत क्रमश: 884.5 रुपए, 911 रुपए और 900.5 रुपए है।

Related Post