Latest News

कल से शारदीय नवरात्रा प्रारंभ घर घर होगी घटस्थापना पढ़े खास खबर

विनोद पोरवाल October 6, 2021, 4:32 pm Technology

कुकड़ेश्वर। आश्विन सुदी एकम से शारदीय नवरात्रा प्रारंभ होकर घर घर बिराजेगीं की शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय धर्म आराधना प्रारंभ आसोद सुदी एकम गुरुवार को शक्तिपीठों पर नवरात्रि की घट स्थापना में प्रमुख स्थल क्षैत्र में मिनी वैष्णव देवी टामोटी रोड़ स्थित श्री खो वाली नारसिंह माता मंदिर पर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर घटस्थापना के साथ नौ दिवसीय धर्माराधना प्रारंभ होगी इसी प्रकार समीपस्थ कालका माता मंदिर देवरी सौम्या, भैसासुर माता मंदिर हामाखेड़ी, भैसासुर माता जी मंदिर खड़ी खुर्द , कालेश्वर महाराज हामाखेड़ी,एवं नगर की संकट हरने वाली पानी टंकी के समीप स्थित भैसा सुरी माताजी मंदिर, पुलिस कॉलोनी स्थित भवानी माता मंदिर, तमोली मोहल्ला स्थित भवानी माता मंदिर, समीपस्थ पठार आमद गोरा बाबजी व आमद रोड स्थित काल भैरव मंदिर , जुना शैषा अवतार मंदिर, पडदा दरवाजा नया शैषा अवतार मंदिर, फुलपुरा हनुमान मंदिर ,एवं सभी देवी देवताओं देव स्थान को व माता मंदिरों पर नवरात्रि की घट स्थापना के साथ धर्म आराधना प्रारंभ होंगे तो घर-घर भी माता रानी की घट स्थापना के साथ पूजा अर्चना का दौरान होगा इसी प्रकार नगर व आस पास के गाँव में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गरबा स्थलों पर गरबो की धूम प्रारंभ हो जाएगी शासन की गाइडलाइन के अनुसार धर्म आराधना का नो दिवसीय पर्व पूजा अर्चना त्याग तपस्या के साथ नवरात्रि की धुम रहेगीं।

Related Post