Latest News

पालसोड़ा से मेलकी मेवाड़ मार्ग की हालत खराब, 90 प्रतिशत सत्ता पक्ष के फिर भी आज़ादी के बाद से इस गांव के लोग तरस रहे पक्की सड़क को

योगेश बैरागी October 5, 2021, 6:18 pm Technology

पालसोड़ा। प्रदेश सरकार विकास के नित नए कितने भी दावे कर ले लेकिन कही जगह धरातल पर इनके किये दावे खोखले साबित होते दिखाई देते है, एक तरफ केंद्र सरकार पक्की सड़को का जाल बिछाने में कोई कसर नही छोड़ रही तो दूसरी ओर प्रदेश के इस गांव में आज़ादी के बाद अभी तक पक्की सड़को के लिए तरस रहा है। बात कर रहे नीमच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेलकी मेवाड़ की, यह बड़े क्षेत्र ग्राम पालसोड़ा से 03 किलोमीटर पड़ता है, लेकिन यहां आज़ादी के बाद आज तक पक्की सड़क के लिए गांववासी तरस रहे है। चुनावी माहौल में नेता नित नए बड़े वादे करके तो चले जाते है परंतु पुनः इसकी सुध लेने कोई नही आता है। क्यो की मेलकी मेवाड़ गांव के समीप पालसोड़ा क्षेत्र बड़ा होने से यहां विद्यालय, बड़ा अस्पताल सहित बाजार पड़ते है, जंहा बरसात के दिनों में इस मार्ग पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, स्थानीय स्तर पर कोई अस्पताल नही है जिसको लेकर अगर कोई बीमार भी हो जाए तो ऐसे मार्गो से कैसे उसे अस्पताल पहुचाया जाए, वही विद्यालय में पड़ने के लिए छात्र-छात्राओं को यहां आना पड़ता है, जंहा बरसात में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, इस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि बाइक तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार है, राहगीरों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक सब परेशानी झेल रहे है परंतु कोई सुध लेने को तैयार नही है, ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आवेदन, निवेदन कर लिया पर किसी का आश्वासन काम नही कर रहा है

इनका कहना:-

कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला, रोड को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

-दिलीपसिंह बोराना

ग्रामीण (मेलकी मेवाड़)

मार्ग की हालत अत्यंत खराब हो गयी, बरसात के दिनों में यह मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार है, शासन शीघ्र समस्याओं का समाधान करवाए।

-प्रह्लाद सिंह (ग्रामीण मेलकी मेवाड़)

Related Post