Latest News

तिलस्वां घाट मे हुए ट्रेक्टर एक्सीडेंट मे चार गंभीर घायलो को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

प्रदीप जैन October 5, 2021, 5:02 pm Technology

केबीनेट मंत्री सकलेचा ने की 20-20 हजार रूपए की त्वरित सहायता की घोषणा

सिंगोली। रविवार शाम फुंसरिया ग्राम के आदीवासी मजदुर राजस्थान के इन्द्रपुरा गांव से खेती मजदुरी करके लौटते वक्त तिलस्वां घाट उतरते समय ट्रेक्टर असंतुलित होकर पलटी खा गया जिसके कारण ट्राली मे सवार भील समाज के 18 महिला पुरूष मजदूर ट्राली के नीचे दबकर घायल हो गए। दुर्घटना मे चार लोग गंभीर रूप से घायल होने से उन्हे आगे रेफर किया गया जिनको भीलवाड़ा के रामस्नेही अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को लगी तो उन्होने घटना मे गंभीर रूप से घायल मांगीबाई पति किशनलाल, लक्ष्मीलाल पति हीरालाल, पूजा पति श्यामलाल, पप्पूलाल पिता गणेश को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 20-20 हजार रुपए की त्वरित सहायता राशी स्वीकृत करते हुए घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। उक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने बताया की दुर्घटना मे गंभीर घायलो को समुचित उपचार मिले इसकी चिंता करते हुए केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने यह सहायता राशी स्वीकृत की है।

Related Post