Latest News

सिंगोली नगर परिषद ने 27 से 3 अक्टूबर तक मनाया, आजादी का अमृत महोत्सव, पदाधिकारियों ने सफाई कामगारों को वितरित किए प्रशस्ति पत्र

प्रदीप जैन October 4, 2021, 4:34 pm Technology

सिंगोली। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के मार्गदर्शन में दिनांक 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत निकाय में स्थित स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रहवासियों, व्यापारियों, स्व सहायता समूहो, स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने वाले नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अभिनंदन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर नगर निकाय द्वारा सम्मानित किया गया 27 सितंबर से शुरू हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन स्वच्छता ग्राहीयों एवं सफाई मित्रों के द्वारा घर घर जाकर नगर के रहवासियों को गीला कचरा सूखा कचरा तथा हानिकारक कचरा अलग अलग करने का संदेश एवं प्रशिक्षण देने के कार्य सहित सरकारी एवं निजी संस्थानों में जाकर कचरा अलग-अलग करने की प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता अभियान चलाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए इसी कड़ी में 29 सितंबर व 30 सितंबर को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव निगरानी का कार्य केयरटेकर द्वारा किया गया वही एक अक्टूबर को अपशिष्ट उद्यमियों विक्रेताओं स्वसहायता समूह संस्थाओं नागरिकों का सम्मान और श्रेष्ठ स्वच्छता प्रयासों की प्रदर्शनी के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा तीन अक्टूबर रविवार को नगर निकाय द्वारा भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार मेहता की गरिमामय उपस्थिति में नगर के समस्त सफाई कामगारों स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले परिषद कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन और सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा के सुनील सोनी पूर्व पार्षद शंभू लाल सुथार सहित परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post