Latest News

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में गांधीजी के जीवन चरित्र पर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ स्काउट एवं रेडक्रास के विद्यार्थियों ने श्रमदान किया

Neemuch Headlines October 2, 2021, 7:03 pm Technology

नीमच। महात्मा गांधी व्यक्ति नही विचारधारा के प्रतीक है। उनके विचार उनके दर्शन उनका व्यक्तित्व हमेशा ही सर्वमान्य रहेंगे। महात्मा गांधी कल भी प्रासंगिक थे, आज भी प्रासंगिक हैं और आने वाले समय में भी प्रासंगिक रहेंगे। उक्त उद्गार सुनील जैन पटेल चीफ कमिश्नर स्काउट ने गांधी जयंती पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट मे भारत स्काउट गाइड (म. प्र.) जिला संघ नीमच द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म प्रार्थना के आयोजन से समाज में एकता का संचार होता है व शांति भाईचारे और सहयोग की भावना का विकास होता हैं। इस अवसर पर के. एल. बामनिया प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच ने भी गांधीजी के सिंद्धांतों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता श्रीमती निर्मला अग्रवाल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट ने की। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और गांधीजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर स्काउट गाइड दीप प्रज्ज्वलित किया गया। समारोह मे जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती नीलम शर्मा प्राचार्य हाईस्कूल धनेरियांकला. बी. के. बनौधा प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड, रेडक्रास, विज्ञान क्लब, योग क्लब, एन. एस. एस. की छात्राओं और व्याख्याता श्रीमती सविता चौधरी, विद्यालय की गाइड प्रभारी सुश्री ज्योति राठौर,संगीत शिक्षिका श्रीमती पुनीता निगम, रेडक्रास प्रभारी श्रीमती पूजा गुजराती द्वारा क्रमशः प्रातः स्मरामि प्रार्थना, सरस्वती वंदना, गुरू महिमा, गुरू वंदना, राम धुन, नाम धुन व्यक्तिगत आस्था प्रार्थना में बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, हिन्दू धर्म, जैन धर्म, इस्लाम धर्म, सिख धर्म की प्रार्थना, मौन प्रार्थना के साथ विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी गई। अंत मे शांति पाठ के साथ समापन हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के पश्चात गांधी वाटिका तक स्वच्छता रैली निकाली गई और शासकीय चिकित्सालय में गाइड की केंट शाला की गाइड छात्राओ द्वारा सेवा कार्य एवं रेड क्रॉस भवन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई की गई तथा गरीब तबके की महिलाओं को भोजन वितरण किया गया । समस्त गतिविधियां कोरोना प्रोटोकाल के तहत सम्पादित हुई । समारोह में मुख्य भूमिका सुश्री बानू बी पठान जिला गाइड प्रभारी, पूर्व जिला संगठन आयुक्त श्री चंद्र सेन गोराना, जिला शाला स्काउट गाइड प्रभारी सुश्री ज्योति राठौर ,एनएसएस प्रभारी श्रीमती पुनीता निगम , रेडक्रोस प्रभारी श्रीमती पूजा गुजराती,शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सविता चौधरी, स्काउट प्रभारी बालिका सुरक्षा ब्रांड एम्बेसडर ,ब्लॉक योग प्रभारी कोरोना वालेंटियर सुभाष चंद्र सोनिया प्राचार्य दारू, स्काउट प्रभारी शरद गहलोत कन्या माध्यमिक विद्यालय बघाना से सुश्री शीला जैमन, योग प्रभारी श्रीमती बबीता गहलोत, ऊर्जावान क्रीड़ा शिक्षक मानसिंह गहलोत, नितेश शर्मा, विशाल सोनी, श्रीमती सोनिया लक्षकार श्रीमती हेलिना सिंह सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। समस्त गतिविधियां कोरोना प्रोटोकाल के तहत सम्पादित हुई। श्रीमती मंजुला धीर ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए समस्त सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए दोनों ही महापुरुषों के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। आभार व्याख्याता श्रीमती सविता चौधरी ने व्यक्त किया।

Related Post