Latest News

विजडम स्कूल में गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती मनाई गई

Neemuch Headlines October 2, 2021, 7:00 pm Technology

नीमच। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की विजडम हायर सेकेंडरी स्कूल में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विजडम स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू पाटीदार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य श्रीमती सपना नोगारा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा किए गए कार्यों ,उनके जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने गांधी जी और शास्त्री जी, उनके जीवन , सिद्धांतों और आजादी में गांधी तथा अहिंसा के योगदान पर अपना अपना भाषण दिया तथा नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद तथा स्कूल डायरेक्टर महेश पाटीदार एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है गांधी जी ने अपने जीवन और कार्यों से सत्य, अहिंसा और और मानवता का जो संदेश दिया है वह युगो युगो तक सास्वत रहेगा । गांधीजी के विचार जीवन जीने और देश को चलाने के लिए सबसे बेहतर विचारधारा है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल शिक्षिका की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गांधीजी के प्रिय भजन गाए गए।

Related Post