Latest News

मेडिकल कॉलेज की भूमिपूजन की मांग को लेकर मनासा प्रेस क्लब के साथ 17 सामाजिक संघठनो ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines October 1, 2021, 8:12 pm Technology

मनासा। प्रेस क्लब मनासा द्वारा शुक़वार को सर्व समाज एवं विभिन्न संगठनों की उपस्थिति में एसडीएम आकांक्षा किरोटिया को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन जिले में मेडिकल कालेज के भूमि पूजन को लेकर सौपा गया। जिसमें प़ेस क्लब मनासा के बैनर तले, नगर के प्रबुद्ध नागरिक बन्धु, समाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ जन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पुर्व डाक बंगले से रैली के रूप में बडी संख्या में प़ेस क्लब के बैनर तले सर्वसमाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुचे। मेडिकल कालेज के भूमि पुजन एवं 2 अक्टूबर को समस्त जिले के साथ मनासा बंद के नारो के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौपा। बता दे कि ज्ञापन में नीमच जन जागरण मंच द्वारा मुख्यमंत्री के जावद आगमन के दौरान भूमि पूजन की बात की गई। साथ हि मेडिकल कालेज के भूमि पुजन के बिना मुख्यमंत्री के 2 अक्टूबर को जावद दौरे के दौरान जिले के साथ मनासा बन्द का आह्वान किया गया..!

इन संस्थाओ ने दिया समर्थन :-

ज्ञापन में आध्यात्मिक सत्संग समिति मनासा, ब्लाक कांग़ेस कमेटी मनासा, पाटीदार समाज मनासा, अंजूमन गुलजार एमुस्तफा कमेटी मनासा, शहर मण्डलम कांग़ेस कमेटी मनासा, पंजाबी समाज मनासा, जिला सेन समाज नीमच, कृषि ऊपज मंडी व्यापारी संघ मनासा, श्रीकृष्ण मंदिर घाणावार तेली समाज मनासा, कसेरा समाज समाज, सराफा एसोशिएसन मनासा, मंगेश संघई मनासा, चन्द़शेखर पालीवाल जिला कांग़ेस कमेटी, होटल हलवाई संघ मनासा, मानव सेवा समिति मनासा, प़ापर्टी संघ मनासा, परशुराम सेना समाज, एकता हाट ठैला एवं गुमटी संघ, शारदे बैंड कलाकार कल्याण समिति, मेवाडा कलाल समाज मनासा द्वारा मेडिकल कालेज के भूमि पुजन को लेकर समर्थन किया गया। ज्ञापन का वाचन पुर्व प़ेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास ने किया। ज्ञापन के दोरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश कुमावत, सचिव शब्बीर हुसेन बोहरा समस्त सदस्य एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।

Related Post