Latest News

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आर. वी. कालेज मनासा मैं कार्यक्रम का आयोजन

मंगल गोस्वामी October 1, 2021, 7:53 pm Technology

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की संयोजक प्रो.सुनीता जैन (राजनीतिविज्ञान) ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को वरिष्ठजनों के प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एम. एल.धाकड ने की। अध्यक्षीय उद्बबोधन में डा. धाकड़ ने विद्यार्थियों को कहा कि बुजुर्ग आपसे कुछ नहीं चाहते,अच्छे शब्द चाहते हैं। प्रेम के मधुर शब्द चाहते है। जब भी घर से निकले रास्ते में मिलने वाले बुजुर्गो से प्रेम से बोलकर निकले। इससे उन्हें असीम खुशी होगी ।माता पिता बुजुर्गों का सम्मान करें । विशेष वक्ता डा जी. के. कुमावत सर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं और बुजुर्गो के बीच में जेनरेशन गेप की वजह से कितनी ही समस्याएं आई है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि लड़कियों के उपर दोहरी जिम्मेदारी होती है।वो दो दो घरों को संभालती है इसलिए वे अपनी भुमिकाओं का सक्षमता से निर्वहन कर बुजुर्गों का ध्यान रखें। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. सुनीता जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने वरिष्ठजनों का सम्मान करने ,उनका ध्यान रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समाजशास्त्र विषय की प्रो. शोभा चोरसिया ने भी विचार व्यक्त किये। मुस्कान मंसूरी और पद्मा पाराशर ने भी विषय पर विचार रखे। इस अवसर पर रोज माता - पिता के चरण स्पर्श करने वाली छात्रा पद्मा पाराशर का भी करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post