Latest News

कुकड़ेश्वर में श्याम भजन संध्या में देर रात तक श्रोताओ ने लिया भजनों का लुफ्त

विनोद पोरवाल October 1, 2021, 7:49 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में प्रथम बार खाटू वाले श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या में देर रात तक लुप्त लिया श्रोताओं नें श्याम परिवार व श्याम मित्र मण्डल द्वारा पटवा मांगलिक भवन में भव्य भजन संध्या में श्री श्याम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व ज्योत की पुजा अर्चना कर कीया उक्त अवसर पर श्याम भजन गायकों का श्याम परिवार कुकड़ेश्वर द्वारा स्वागत किया भजनों की सुमधुर गायकी में एक से बड कर एक भजनों की पस्तुती में ना गोरे का ना काले का श्याम मुरली वाले का हारे के सहारे आजा। तु है मेरा एक सांवरा में हूं तेरा बांवरा। इतना दिया श्याम ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं। मधुर भजनों की श्रृंखला में महिलाओं, युवतियों,युवाओं व पुरुषों ने पटवा मांगलिक भवन में देर रात तक भजनों पर श्रोता झुमते रहे। श्याम परिवार एवं श्याम भक्तों द्वारा आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या नगर में पहली बार आयोजित की गई जिसमें भव्य आतिशबाजी पुष्प वर्षा गगन भेदी नारों के बीच देर रात तक चलती रही। उक्त अवसर पर भजन गायक सावन नागदा इंदौर ,अजय पाटीदार बरलाई, दीपा दाधीच भीलवाड़ा, महेश टांक निकुंभ, अखिलेश ठाकुर निम्बाहेडा़ ने भजनों की शमा बांधी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि आशीष शर्मा पुजारी मंदसौर उपस्थित थे। अतं में आयोजक श्याम परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post