Latest News

मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन और निर्माण की मांग को लेकर जन जागरण मंच एवं प्रेस क्लब सिंगोली ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदीप जैन October 1, 2021, 7:48 pm Technology

सिंगोली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नीमच आगमन को लेकर जिले में स्वीकृत हुए मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन की मांग जोर करने लगी। जिसके तहत नीमच जागरण मंच के बैनर तले जिले के राजनेताओं और विधायक, मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम को शामिल किये जाने की मांग की गई लेकिन जब इस ओर कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आई तो नीमच जागरण मंच द्वारा 26 सितम्बर से चरणबद्ध आन्दोलन किया गया जो निरंतर जारी है। आन्दोलन के परिणाम स्वरूप जिलेभर से प्रतिक्रिया आने लगी और जिलेवासियों एवं सौ से अधिक सभी प्रकार के संगठनों ने अपनी आवाज बुलंद कर एक स्वर में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन की बात का समर्थन करते हुए चरण बद्ध आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। इसी के तहत आज जनजागरण मंच एवं सिंगोली प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि विगत 2 वर्ष पूर्व स्वीकृत मेडीकल काॅलेज का भूमी पूजन कर निर्माण कार्य आरंभ किया जावे। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं के चलते नीमच की जनता का विनम्र आग्रह है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री 02 अक्टूबर 2021 के नीमच के प्रस्तावित दौरे में नीमच जिले के स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम शामिल कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की कृपा करें। इस मौके पर प्रेस क्लब सिंगोली सहित नगर के समस्त व्यापारिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post