Latest News

शासकीय महाविद्यालय जीरन की गोद ग्राम समिति ने डेंगू बिमारी के फैलने और उनकी रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों को जानकारी दी

Neemuch Headlines September 30, 2021, 7:13 pm Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन की गोद ग्राम समिति द्वारा प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत की निर्देशन में आज दिनांक 30 -9- 2021 गोद ग्राम अरनिया बोराना में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक विद्यालय अरनिया बोराना में विद्यार्थियों को कोरोना और डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की विस्तृत रूपरेखा एवं गतिविधियों से अवगत करवाया। गोद ग्राम समिति प्रभारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने बारिश के समय में होने वाली बीमारियों के बारे में और उनसे रोकथाम के उपयो तथा शासकीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान की समिति सदस्य प्रो. उन्नति कौशल ने विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षणों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया, डॉ. मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को मच्छरों से बचाव के लिए नीम की पत्तियों का धुआँ करने एवं मच्छरदानी का उपयोग करने, मच्छरों से सुरक्षित रहे इस प्रकार कपड़े पहनने की सलाह दी। गोद ग्राम समिति सदस्य प्रो. दिनेश सैनी, प्रो.गोविंद कुमार राठौर और प्रो.संध्या डुंगरवाल और प्रो. कृष्णा सोलंकी ने भी बच्चो को स्वच्छ रहने और आस पास साफ सफाई रखने की सलाह दी।

Related Post