Latest News

विकास के दावों की पोल खोलता ग्राम जैतपुर, ग्रामीण जी रहे नारकीय जीवन

एमडी मंसूरी September 30, 2021, 7:09 pm Technology

झांतला। समीपस्थ ग्राम पंचायत सहना तलाई के अंतर्गत आने वाला 150 की आबादी वाला गांव जैतपुर आजादी के 70 साल बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह गांव विकास के दावों की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है यहां पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। गांव में स्थित आस्था का केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर भी कीचड़ से सना हुआ है तथा गलियों में कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है। यहां के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेगंती है। इन दिनों में डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां चल रही है और यहां पर मच्छरों का अंबार लगा हुआ है, जिसके कारण यहां के निवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच मदन लाल धाकड़ जो इसी ग्राम के निवासी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 वर्षों से मैं हर बार ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से इस कीचड़ से मुक्ति दिलाने की मांग करता आ रहा हूं लेकिन मेरी बात को कोई सुनने वाला नहीं है। उपसरपंच ने यह भी बताया कि गांव के श्मशान के रास्ते की हालत इतनी खराब है कि यदि किसी का निधन हो जाए तो दाह संस्कार करने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है। हर गांव में मुक्तिधाम की सड़क बनी हुई है ,लेकिन हमारे यहां पर नहीं बनाई गई है ।श्री धाकड़ ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम को कीचड़ मुक्त कराया जाकर हमें रोगी होने से बचाया जाए।

Related Post