Latest News

ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ने कॉलेज कैंपस में करवाया टीकाकरण, 80 छात्रों ने लिया टीकाकरण का लाभ

Neemuch Headlines September 30, 2021, 4:25 pm Technology

नीमच। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के दिए हुए निर्देशों के अंतर्गत नीमच की ज्ञानोदय ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट ने अभिनव पहल करते हुए कनावटी स्थित कॉलेज कैंपस में आज टीकाकरण का आयोजन किया। इस दौरान 1 दिन पूर्व ही छात्रों को टीकाकरण के बारे में महाविद्यालय द्वारा जानकारी प्रेषित की गयी थी। इसके अंतर्गत आज सुबह से ही चिकित्सा विभाग की टीम ने सहयोग करते हुए प्रातः 10:30 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू किया और लगभग 3:00 तक 80 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया गया। जिसमे युवक युवतियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान केम्पस में को-वेक्सिन और कोविड़शील्ड दोनों प्रकार की वैक्सीन लगायी। प्रशासन के निर्देशों के अंतर्गत यह शिविर लगातार दो दिन के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें आज प्रथम दिन 80 वैक्सीन के डोज लगे हैं एवं कल दिनांक 1 अक्टूबर को भी प्रातः 10:00 बजे से महाविद्यालय कैंपस में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। महाविद्यालय की टीम ने सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को अनुरोध किया है कि जिनका भी वैक्सीनेशन का पहला या दूसरा डोज बाकी है वे भी प्रमुखता से वैक्सीनेशन करवाएं। महाविद्यालय की टीम से MSW विभाग की अध्यक्षा डॉ. श्रीमती श्रद्धा आर्य ने चिकित्सा विभाग से आई हुई टीम में टीकाकरण अधिकारी डॉ संगीता भारती, टीकाकरण मेनेजर विजय बडौनी और स्टॉफ का भी आभार माना।

Related Post