Latest News

नीमच के तैराकों का चमत्कारी प्रदर्शन, 29 गोल्ड सहित 47 मैडल नीमच की झोली में, नानक मूलचंदानी , सिद्धान्त सिंह जादौन, स्तुति अग्रवाल बने स्टेट चेम्पियन

Neemuch Headlines September 28, 2021, 5:51 pm Technology

नीमच। भोपाल में आयोजित म प्र राज्य स्तरीय ओपन तैराकी प्रतियोगिता में दिनाक 24 से 27 सितम्बर तक आयोजित हुई। जहाँ अन्तिम दिन 7 तारीख़ सीनियर्स ने इतिहास रच डाला , तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी और अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि नानक मूलचंदानी, सिद्धान्त सिंह जादौन, नीलेश घावरी, कनक श्री धारवाल एवं अनुष्का श्रीवास्तव , समीर सिंह जादौन इन मात्र 6 खिलाड़ियो ने 16 गोल्ड सहित 22 मैडल जीते जो अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। सीनियर चेम्पियनशिप टॉफी नानक मूलचंदानी एवं सिद्धान्त सिंह को संयुक्त रूप से 5-5 गोल्ड मैडल के आधार पर मिली। 4 दिन में कुल 29 गोल्ड 12 सिल्वर एबं 6 ब्रॉन्ज मैडल सहित पदक संख्या 47 रही। सिद्धान्त सिंह जादौन ग्रुप 1 और सीनियर ग्रुप में खेलते हुए 11 गोल्ड मैडल, नानक मूलचंदानी सीनियर में 6 गोल्ड मैडल, स्तुति अग्रवाल सब जूनियर खेलते हुए 6 गोल्ड मैडल जीत कर चेम्पियनशिप ट्रॉफी नीमच के नाम की। इसके अलावा कनक श्री धारवाल जूनियर और सीनियर खेलते हुए 2 गोल्ड 6 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मैडल, अनुष्का श्रीवास्तव ने भी ग्रुप 1 और सीनियर में खेल 1 गोल्ड 4 ब्रॉन्ज मैडल, नीलेश घावरी 1 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज मैडल, समीर सिंह जादौन 1 गोल्ड मैडल, इसके अलावा नन्ही तैराक अश्मी कटारिया ने अपने सभी 6 इवेन्ट में सिल्वर मेडल पर किया कब्जा। तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि रोहित अहीर,आयुष गौड़, प्रतीक सिंह भारदाज, गौरव मौर्य एवं निखार गोयल का प्रदर्शन भी उत्कर्ष रहा, जो कि पहली बार खेल रही वाटर पोलो टीम का हिस्सा थे। अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया टीम बॉयज मैनेजर तेजप्रकाश धारवाल और मयंक कटारिया गर्ल्स टीम मैनेजर दीपक श्रीवास्तव का इस कामयाब प्रतियोगिता में योगदान महत्वपूर्ण रहा। साथ ही इस कामयाबी के सूत्रधार मंत्री सकलेचा, कलेक्टर अग्रवाल, नपा. सीएमओ जिनकी वजह से नपा पूल उपलब्ध हो पाया। सीआरपीएफ, ज्ञानोदय पूल, साईं शंकर और पटवा स्कूल के पूल भी जो सदैव खिलाड़ियों को पूल समय-समय पर उपलब्ध कराते है। नपा पूल के हैड कोच भारत सिंह भारद्वाज हर्ष जाहिर करते हुए बताया की कोरोना की इन विपरीत परिस्थिति में भी तैराकों और उनके पेरेंट्स का खेल के प्रति जुनून ही इस रिजल्ट का कारण रहा, इसके लिए सभी पालक परिजन भी बधाई के पात्र है।

Related Post