Latest News

तैराकी सब जूनियर्स के बाद नीमच के जूनियर्स का धमाका- 7 गोल्ड 3 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज सहित 14 मैडल पर कब्जा

Neemuch Headlines September 27, 2021, 10:00 am Technology

नीमच। भोपाल में आयोजित 24 से 27 सितम्बर तक ओपन राज्य स्तरीय तैराकी प्रायियोगिता में पहले दिन सब जूनियर गर्ल्स स्तुति अग्रवाल और अश्मी कटारिया द्वारा 12 मैडल जीतकर चेम्पियनशिप नीमच को दिलाई। उसके बाद 25 और 26 सितम्बर तक चल रही जूनियर तैराकी प्रायियोगिता में नीमच की टीम ने 7 गोल्ड 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल जीत किया दूसरा धमाका ।

नीमच तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि सिद्धान्त सिंह जादौन ने अपने पांचों इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर हर साल की तरह इस साल भी चेम्पियनशिप पर अपना कब्जा बनाये रखा वही नन्ही परी कनक श्री धारवाल ने अपना बेस्ट करते हुए 1 गोल्ड 3 सिल्वर एबं 1 ब्रॉन्ज मैडल सहित 5 मैडल अपने नाम किये। अनुष्का श्रीवास्तव ने 1 गोल्ड 3 ब्रॉन्ज सहित 4 मैडल जीत अपने पुराने फार्म में नजर आई। नीमच तैराकी रॉक। अब तक 13 गोल्ड मैडल 9 सिल्वर मैडल और 4 ब्रॉन्ज सहित 26 मैडल नीमच अपने नाम कर चुका है। जिला तैराकी संघ अशोक मोदी ने बताया कॅरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी नीमच का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा एवं अभी कल होने वाली सीनियर्स की प्रायियोगिता होनी बाकि है।

Related Post