Latest News

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, पालसोड़ा की रेतम नदी पर 16 घण्टे आवागमन हुआ अवरुद्ध, खेतो में भरा पानी किसान चिंतित पढ़े खबर

योगेश बैरागी September 27, 2021, 8:08 am Technology

पालसोड़ा। अंचल में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है जिसको लेकर कई मार्गो का आवगमन बन्द है, वही आसपास के डेम-तालाब लबालब हो गए है, लेकिन दुसरी ओर वर्तमान में खरीफ फसल का कटाई का दौर है जिसको लेकर लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जंहा फसलों को भारी नुकसान पहुँच रहा है। जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लखिरे साफ तौर पर दिखाई दे रही है। क्योंकि ऐसे बारिश में आखिर किसान कैसे अपनी मेहनत कि फसल की कटाई करे, क्यो की बोवनी के समय भी महंगे बीज, खाद लाकर फसलों को बोया था, अब काटने के समय बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। वही लगातार बारिश को लेकर पालसोड़ा के समीप रेतम नदी पर पानी की आवक ज्यादा होने से 16 घण्टे तक मार्ग अवरुद्ध रहा यह मार्ग सेकड़ो गाँव को जोड़ता है। यह मार्ग पालसोड़ा झारड़ा पड़ता है। विद्यालयों से लेकर राहगीरों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्यो की पुलिया का स्तर नीचे होने के कारण आये दिन बारिश में यह मार्ग बंद हो जाता है। रेतम नदी शनिवार रात से उफान पर चल रही थी, रेतम नदी पर पड़ने वाले काका गाडगिल 9 ही गेट खोल दिये गए थे। जंहा रात 10 बजे एसडीएम एस.एल शाक्य रेतम नदी पालसोड़ा निरक्षण करने पहुँचे, जंहा रात में मार्ग को बेरिकेट्स के माध्यम से पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया था। वही रास्ता पार न करने की साफ तौर पर हिदायत दी गई।

Related Post