Latest News

नीमच जिले में में 27 सितंबर के महाअभियान में फर्स्ट डोज से कोई न छूटे, कलेक्टर ने के सभी एसडीएम को दिए निर्देश

Neemuch Headlines September 26, 2021, 7:22 pm Technology

नीमच। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 27 सितंबर को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस अभियान में टीके के पहले डोज से कोई भी जिले का व्यक्ति वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल वैक्सीनशन टीम लगाकर टीकाकरण करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कहा है कि 27 तारीख के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड से यह प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके यहां फर्स्ट डोज का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है । इन्हीं प्रमाणपत्रों के आधार पर सभी एसडीएम अपने अपने प्रभार के क्षेत्र का प्रमाणीकरण जारी करेंगे। कलेक्टर ने नीमच नगरीय क्षेत्र में शेष सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आई ई सी टीम को भेजकर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सभी नगरीय निकायों , ग्रामीण क्षेत्रों में जिले में पात्र सभी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग जाना चाहिए। कलेक्टर अग्रवाल ने साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि जो लोग यह कह रहे हैं कि उन्होंने टीकाकरण करवा लिया है उनके मोबाइल में टीकाकरण का एसएमएस आया है या नहीं इसकी तस्दीक अनिवार्य रूप से कर ली जाए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद , नगर निगम के परियोजना अधिकारी शहरी विकास पी के तोषनीवाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश मालवीय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Post