Latest News

भागवत कथा का विश्राम आज- कृष्ण रुकमणी विवाह संपन्न, मंत्रमुग्ध हुए भक्त

पवन शुक्ला September 26, 2021, 7:15 pm Technology

नीमच। समाजसेवी गुर्जर परिवार ( बैंसला) द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 20 सितंबर से मांगलिक भवन इंदिरा नगर नीमच में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री राम नारायण जी महाराज (मिश्रौली वाले) के मुखारविंद से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है । भागवत कथा आयोजन में शनिवार को श्री कृष्ण- रुकमणी विवाह के प्रसंग की कथा का वाचन महाराज श्री ने किया जिसमें उन्होंने उपस्थित भक्तगण से कहां की मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल है । इसमें जितना संभव हो सके उतना सत्कर्म करें दान धर्म में लगाया गया धन एवं ईश्वर भक्ति में बिताया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इन सभी सत कर्मों का फल मनुष्य को जीवन के अंतिम क्षणों में अवश्य मिलता है। आयोजन में स्वांग धारियों द्वारा कृष्ण रुक्मणी सहित अन्य किरदारों का हुबहू स्वांग रचा गया, पूरे पांडाल को विशेष रुप से सजाया गया और विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी का विवाह संपन्न कराया गया। आयोजक गुर्जर परिवार के सदस्य राम सिंह गुर्जर, ममता गुर्जर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, कार्तिक गुर्जर, नयन गुर्जर, राहुल गुर्जर, ईशान गुर्जर आदि ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन स्थानीय सहित आसपास क्षेत्र के धर्म प्रेमी जन उपस्थित होकर यहां बह रही धर्म की गंगा में डुबकियां लगा कर धर्म लाभ ले रहे हैं । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम आज 26 सितंबर को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ।

Related Post