Latest News

प्रदेश स्तर में तैराकी में नीमच का दबदबा, नीमच बना गर्ल्स ग्रुप 5 का स्टेट चेम्पियन, स्तुती और अश्मी ने जीते 6 गोल्ड 6 सिल्वर मेडल

Neemuch Headlines September 24, 2021, 9:37 pm Technology

नीमच। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी चेम्पियनशिप में आज 24 सितम्बर को मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और शुभारंभ के पहले इवेन्ट में ही नीमच की शुरुआत गोल्ड मैडल से हुई। सब जूनियर तैराकी प्रायियोगिता में ग्रुप 5 की गर्ल्स स्तुति अग्रवाल पिता डॉ मनीष चमड़िया और अश्मी पिता मयंक कटारिया ने मिलकर 12 मैडल जित ग्रुप 5 की ( अंडर 9 ईयर ) चेम्पियनशिप नीमच के नाम की । स्तुति अग्रवाल ने अपने सभी 6 इवेंट में गोल्ड मैडल जितकर व्यक्तिगत चेम्पियनशिप जीतकर अपनी बड़ी बहन ख्याति अग्रवाल की तरह जिले को गौरान्वित किया एवं इसी साल तैराकी के दांव सिख कर अश्मी कटारिया ने अपने सभी 6 इवेन्ट में सिल्वर मैडल पर किया कब्जा और आने वाले सालों के लिए अपनी दावेदारी रख दी है। नीमच तैराकी मैंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि मंत्री सकलेचा की पहल ही थी कि इन परिस्थितियों में खिलाड़ियों को पूल उपलब्ध हो पाया। नपा पूल जहाँ नीमच के तैराक तैयार हुए वह भी स्व. पूर्व मुख्यमंत्री श्री विरेन्द्र सकलेचा के कार्यकाल में 1978 में उनके द्वारा शुभारंभ हुआ था । जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया नीमच खेलों का शहर है जहां प्रशासन, नगरपालिका, सीआरपीएफ, स्कूलों में खेलों के लिए सकारात्मक और सहयोग की भावना हमेशा रहती है बस जरूरत है पेरेंट्स का आगे आना क्योंकि खिलाड़ी होंगे तभी खेल होगा। आज तैराक कम है मगर रिजल्ट प्रदेश में अव्वल है। मंत्री सखलेचा की पहल के बाद नीमच कलेक्टर, नपा सीएमओ ने खिलाड़ियों को पूल की सुविधा उपलब्ध कराई तो रिजल्ट भी सामने है। सीआरपीएफ, ज्ञानोदय स्कूल और पटवा स्कूल साईं शंकर पूल द्वारा तैराकों को समय समय पर दी जाने वाली स्विमिंग पूल की एवं अन्य सुविधाएं ही खेलों को आगे बढ़ाने में मदत करती है। नीमच तैराकी सीनियर कोच भारत सिंह भारद्वाज के मार्गदर्शन में नीलेश घावरी , आयुष गौड़, रोहित अहीर व अभिषेक अहीर भी एक नई तैराकी टीम के लिए प्रतिबद्ध है बस जरूरत है परिस्थितिया ठीक हो और जल्द ही नीमच के आम नागरिक के लिए पूल खुल पाए ताकि नई तैराकी टीम भी खड़ी हो पाए । मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि 25 और 26 सितम्बर को जूनियर टीम एवं 27 को सीनियर टीम की प्रायियोगिता होनी है वहाँ से भी अच्छी न्यूज़ मिल सकती है।

Related Post